Home प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि पर सीएम योगी कर रहे स्नान पर्व की निगरानी,सुरक्षा...

महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि पर सीएम योगी कर रहे स्नान पर्व की निगरानी,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

23
0

प्रयागराज (विश्व परिवार)। महाकुंभ 2025 के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान पर आज बुधवार को लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। इस विशाल आयोजन की व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर रख रहे हैं। वह गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं ताकि आयोजन बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 26 फरवरी तक महाकुंभ में 40 लाख से अधिक तीर्थयात्री आ चुके हैं। अकेले इस खास दिन पर 25.64 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया जिससे अब तक स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 64.77 करोड़ तक पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ-2025 में महाशिवरात्रि स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “महाकुंभ 2025 में भगवान भोलेनाथ की उपासना के लिए संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान शिव और माँ गंगा सभी का कल्याण करें। हर हर महादेव!”
इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित किया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
वहीं श्रद्धालु भी महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद पूरा आयोजन सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा। महाशिवरात्रि को भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह का शुभ दिन माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, रात्रि जागरण करते हैं और भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here