- शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए की प्रार्थना
- महापौर अलका बाघमार ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाए दी
दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज भोलेमय हुई शिवनाथ नदी महमरा घाट पर शहर महापौर अलका बाघमार ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ तट में भगवान शिव की आराधना व महाआरती के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया वही इस आयोजित कार्यक्रम में शहर महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित शिवनाथ नदी की महाआरती कर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर उन्होनें बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शिवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए भी दी।महाशिवरात्रि पर्व के अवसर उन्होनें पूरे शहर वासियों की ओर से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर कहा कि उनकी कृपा आर्शीवाद हम सब के ऊपर बनी रहे। मनुष्य जीवन में आये हैं पिछले जन्म में अच्छा कार्य का यह प्रतिफल मिला है।इस जीवन में आने पर अच्छे कार्य का मौका मिला है। इस जीवन में अच्छा कार्य करेगें तो अगला जीवन भी मनुष्य योनी में होगा। हम सब यहॉ आज संकल्प लेते हैं कि प्रदेश और शहर में शांति सदभाव का वातावरण बना रहे ऐसा कार्य हम हमेशा करेगें।
शिवनाथ तट पर आयोजित कार्यक्रम और व्यवस्था के लिए महापौर अलका बाघमार ने नगर पालिक निगम के अधिकारी व कर्मचारियो सहित नागरिको को बधाई और शुभकामनाएं दी।
महापौर अलका बाघमार ने इस शानदार योजना के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग टीम,पुलिस विभाग, और जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी।उन्होनें कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा हो ऐसा कामना करते हैं,भोले बाबा की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे।इस अवसर पर श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरण किया गया।
हजारों भक्तों के साथ महापौर अलका बाघमार ने सुबह नदी तट पर स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।शिवनाथ तट पर लगा मेला,शिवनाथ तट पर नगर निगम प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले में पूजा-पाठ की सामग्रियों के साथ खाने-पीने व उपयोगी सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए थे। निगम की ओर से मेला स्थल पर पानी व सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मेले का आनंद लिया महापौर अलका बाघमार ने शहर के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की प्रार्थना की।इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल,चंद्रशेखर चन्द्राकर,देवनारायण तांडी,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,कुलेश्वर साहू,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नितेश अग्रवाल,मनीष कोठारी,रंजीता प्रमोद पाटिल,लोकेश्वरी ठाकुर,सावित्री दमाहे,ललिता ठाकुर,जितेंद्र ताम्रकार,खालिक रिजवी,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दिवान,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढबाले,उपअभियंता विनोद
मांझी,एसके केवलानी,मोहित मरकाम,बाजार अधिकारी थान सिंह यादव के अलावा गायत्री वर्मा,बानी सोनी,स्वेता बख्शी,चम्पा साहू,नीतेश जैन,सुरेश दीक्षित,चमेली साहू,कुमारी साहू आदि मौजूद रहे।