Home भिलाई स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगम भिलाई क्षेत्र में सफाई व्यवस्था युद्व...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगम भिलाई क्षेत्र में सफाई व्यवस्था युद्व स्तर पर

27
0

भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर साफ-सफाई व्यवस्था युद्व स्तर पर कराया जा रहा है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय प्रातः भ्रमण के दौरान अलग-अलग वार्डो में जाकर निरीक्षण कर रहे है। उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है। दिल्ली की टीम सफाई व्यवस्था का मानिटरिंग करने आने वाली है। उसके पूर्व भिलाई के सभी वार्डो, मोहल्लो, सड़क, उद्यानों, तालाबो, शौचालयो इत्यादि को साफ-सुथरा बनाये रखें। कचरा डंपिग प्वांट को चिन्हांकित कर चूना से मार्किंग कर सूचना बोर्ड भी लगाया जाये, जिससे नागरिक उस जगह कचरा न फेकें। एक आम धारणा है कि जहां पर कचरा कोई फेंकता है वहीं पर सब लोग कचरा फेंकने लगते हैं। इसलिए जब घर-घर सफाई मित्र कचरा लेने आ रहे हैं कचरा देना है।
आयुक्त पाण्डेय आज सुबह भ्रमण के दौरान जोन 04 खुर्सीपार क्षेत्र में स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर का निरीक्षण किये। वहां जाकर कचरा सेग्रिगेशन कार्य को देखे, कार्य करने वाले कर्मियो से जानकारी प्राप्त किये। कचरे से बनने वाली खाद की क्वालिटी पर और जोर देने को कहे। वहां एकत्रित खराब सामग्री को अलग कर रखने एवं उन सामग्रीयो से वेस्ट से बेस्ट बनाने को कहे। जिसे तैयार कर शहर के उद्यानों, प्रमुख चैराहो में लगाया जा सके। जिससे आम जनता के लिए आकर्षक का केन्द्र बने और लगाये गये स्थल की रौनकता बनी रहे। साथ ही सुलभ शौचालयो की साफ‘-सफाई को और व्यवस्थित करने के निर्देश अधिकारियो को दिये।
निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र बंजारे आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here