Home रायपुर RIT को AICTE IDEALAB 2025 की सौगात – नवाचार और उत्कृष्टता की...

RIT को AICTE IDEALAB 2025 की सौगात – नवाचार और उत्कृष्टता की ओर एक नया कदम

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RIT) को वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित AICTE IDEALAB प्राप्त हुआ है, जो शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. मनीष साखलेचा, प्राचार्य, RIT ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया गया और हम AICTE IDEALAB को हमारे संस्थान का चयन करने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पूरे टीम के कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होंने आगे बताया कि आइडिया लैब का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच तकनीकी कौशल, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। यह लैब आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगी और छात्रों व शिक्षकों को उच्च स्तरीय कौशल आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह सुविधा न केवल RIT के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए उपलब्ध होगी। लैब का उद्देश्य विचारों को सफल परियोजनाओं, प्रोटोटाइप और उत्पादों में बदलना है, जिससे आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत जैसी राष्ट्रीय पहलों के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। शैलेंद्र जैन, सचिव, महानदी एजुकेशन सोसाइटी ने कहा कि हमारा संस्थान AICTE IDEALAB को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा और इस सहयोगी परियोजना के माध्यम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here