रायपुर (विश्व परिवार)। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ इंडोर स्टेडियम में नगर पालिक निगम, रायपुर की नव-निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। महापौर मीनल चौबे जी एवं सभी पार्षदों को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि “अटल विश्वास पत्र” के एक-एक वादों को पूरा कर रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध बनाएंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, विधायक साथी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ इंडोर स्टेडियम में नगर पालिक निगम, रायपुर की नव-निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी एवं सभी पार्षदों को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/NfQoRsYbvO
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 27, 2025