Home रायपुर विकसित भारत का सपना साकार करेगा – युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम – मिश्रा

विकसित भारत का सपना साकार करेगा – युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम – मिश्रा

32
0
  • युवा आदान-प्रदान में आए युवाओं से मुलाकात की विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर मीनल चौबे ने

रायपुर (विश्व परिवार)। नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (2024-25) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर, छत्तीसगढ़ के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम में भाग लेने आया है। यह कार्यक्रम दिनांक 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र मंडल, चौबे कॉलोनी, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने युवाओं से मुलाकात की और चर्चा करते हुए कहा कि युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवा शक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह युवाओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी मोबाइल के दुरुपयोग से प्रभावित हो रही है और सही दिशा से भटक रही है। ऐसी परिस्थिति में युवाओं को आत्मचिंतन कर सही राह चुननी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
इस कार्यक्रम में नव-निर्वाचित रायपुर शहर की महापौर मीनल चौबे भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र निरंतर युवा उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति अत्यंत समृद्ध एवं संपन्न है, जिसे युवा पीढ़ी को समझने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उन्हें पूरी तत्परता, सजगता एवं निरंतर प्रयासशील रहना होगा।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की अवधारणा को साकार करते हुए भारत एवं छत्तीसगढ़ की एकता और अखंडता को प्रोत्साहित करेंगे।
अतुल निकम, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, छत्तीसगढ़ ने बताया कि वे विगत 35 वर्षों से युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं और यह कार्यक्रम युवाओं को सशक्त बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होता है।
अर्पित तिवारी, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अभिनव पहल के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों का आदान-प्रदान होगा, जिससे राज्यों के बीच आपसी समझ एवं संबंध मजबूत होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना तथा भाषा, खानपान एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से परस्पर समझ विकसित करना है।
कार्यक्रम में सुनीता चांसोरिया, सहायक प्राध्यापक, दुर्गा कॉलेज ने युवाओं के साथ प्रभावी संवाद विषय पर चर्चा की और उन्हें पारस्परिक कौशल के महत्वपूर्ण गुर सिखाए।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र एवं माय भारत के अधिकारी, स्वयंसेवक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here