Home रायपुर दूसरे की जमीन अपना बताकर किया विक्रय, गिरफ्तार

दूसरे की जमीन अपना बताकर किया विक्रय, गिरफ्तार

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। शहर से नजदीक ग्राम डोमा में दुसरे की जमीन को खुद की बताकर बेच दिया गया, पुलिस ने इस मामले में शामिल फरार आरोपी ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी 2019 को प्रार्थी कन्हैयालाल जांगड़े ने रिपार्ट दर्ज कराया कि ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा से इसकी पुरानी जान पहचान है. सन् 2015 में ठग जयदेव वर्मा ने बताया कि कमल विहार के आगे ग्राम डोमा, प.ह.नं. 49, खसरा नंबर 178/4, 178/26 के भूमि पर राज कश्यप के द्वारा प्लाटिंग किया गया है. जो अच्छे लोकेशन पर है. जिसके बाद ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा के द्वारा राज कश्यप के साथ ग्राम डोमा स्थित प्लाट के पास ले जाकर जमीन दिखाया. जो पसंद आने पर इसके द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर उक्त जमीन के 2200 वर्गफीट जमीन को 6 लाख 76 हजार रुपये देकर रजिस्ट्री करा लिया. रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क करने पर जानकारी हुआ कि मौके पर जमीन ही नही है. राज कश्यप और अन्य के द्वारा दूसरे के जमीन को दिखाकर रुपये लेकर धोखाधड़ी किया है. प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 111/2019 धारा 420, 34 भादवि. दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.पूर्व में प्रकरण के मुख्य आरोपी राज कश्यप को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा चुका है. आरोपी ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा की खोजबीन के लिए मामले में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा के बारे में अहम जानकारी मिली. आरोपी ठग हवलदार जयदेव प्रसाद वर्मा को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
जयदेव प्रसाद वर्मा पिता स्व बी.आर. वर्मा उम्र 58 साल पता प्रेमनगर गुढिय़ारी, थाना गुढिय़ारी रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here