Home रायपुर विद्युत मंडल अभियंता संघ का प्रादेशिक अधिवेशन आज

विद्युत मंडल अभियंता संघ का प्रादेशिक अधिवेशन आज

24
0
  • ऊर्जा क्षेत्र में नवाचारों और अभियंताओं में दक्षता सुधार जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर (विश्व परिवार)। छ्त्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ का एक दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन एवं असाधारण सभा एक मार्च शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा स्थित सीनियर क्लब में आयोजित है। प्रतिवर्ष होने वाले इस सम्मेलन में पॉवर कंपनियों के प्रदेशभर के अभियंता हिस्सा लेंगे। संघ के प्रदेशअध्यक्ष इंजीनियर राजेश पांडेय एवं महासचिव मनोज वर्मा ने बताया कि बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए पॉवर कंपनी को अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता तथा उपभोक्ता सेवा को बढ़ाने के लिए नवाचारों के संबंध में विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मुख्यअतिथि उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार कटियार होंगे, पारेषण एवं वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला एवं भीम सिंह कंवर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। संघ के इस बार के सम्मेलन में ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के लिए अभियंताओं की भूमिका तथा दक्षता सुधार जैसे विषय पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इस दौरान सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं महासचिव मनोज वर्मा ने आगे बताया कि संघ में 2000 सदस्य हैं। प्रादेशिक कार्यकारिणी के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में 10 क्षेत्रीय इकाइयाँ एवं जोनल प्रतिनिधि भी अभियंता संघ की सक्रिय गतिविधियों को संचालित करते हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ राज्य गठन के बाद से ही विद्युत क्षेत्र में सुधार तथा उपभोक्ता हितों के लिए संघर्ष करता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here