Home रायपुर CG BUDGET 2025 : आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट…

CG BUDGET 2025 : आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट…

33
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ सरकार आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. यह उनका दूसरा बजट होगा और पिछले साल की तरह इस बार भी डिजिटल माध्यम से टैबलेट के जरिए वह बजट पेश करेंगे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछले साल 9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया था. पिछला बजट 1.47 लाख करोड़ रुपये का था. बजट में पीएम मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का वादा किया गया था. इस बार के बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं और उद्योगों के लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।
यहां देख सकेंगे बजट लाइव
वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में डिजिटल बजट पेश करेंगे. इसका सीधा प्रसारण मंत्री ओपी चौधरी के आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर देखा जा सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here