अमलेश्वर (विश्व परिवार)। अनुष्ठा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अमलेश्वर में एक विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष आस्था केशरवानी ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मधुमेह, बुखार, शरीर में दर्द और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाएं प्रदान कीं।
इसके अलावा, मरीजों को आवश्यक निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया, जिससे वे अपनी सेहत का बेहतर ख्याल रख सकें। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए बेहद लाभकारी हैं। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।