Home लखनऊ मलिकज़ादा व गोपाल ठहाका को सृजन सम्मान

मलिकज़ादा व गोपाल ठहाका को सृजन सम्मान

27
0

लखनऊ (विश्व परिवार)। यूपी प्रेस क्लब व उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा 154 वां सृजन सम्मान व काव्य समारोह आज प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। सृजन हिंदी सम्मान- गोपाल ठहाका व सृजन उर्दू सम्मान से वरिष्ठ शायर मलिकज़ादा जावेद को हसीब सिद्दीकी, सर्वेश अस्थाना, शिवशरण सिंह व आज के अध्यक्ष शलभ जी ने सम्मानित किया।
वयोवृद्ध कवि शिव भजन कमलेश के सान्निध्य व राजीव वर्मा वत्सल के संयोजन व निर्भय निश्छल के संचालन में वर्षा श्रीवास्तव की वाणी वंदना से प्रारंभ हुये कविसम्मेलन में अरविंद झा,योगी योगेश शुक्ल, रश्मि शफ़क़, रेनु वर्मा, डॉ सुभाष गुरुदेव, महेश अस्थाना महेश, अशोक राठौर,बलभद्र त्रिपाठी, राजीव मिश्रा, प्रेम शंकर शास्त्री, आलोक रावत, मनमोहन बरकोटी, गायत्री जोशी, उमा फ़लक़, पूजा श्रीवास्तव, सरोज आर्या, अशोक यादव, मनस्वी श्वेता, स्नेह दुबे, सत्यदेव दुबे, मधु पाठक मांझी आदि ने श्रेष्ठ काव्यपाठ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here