Home रायपुर छतीसगढ़ का बजट पूर्ण विकास तथा दूर दृष्टि वाला बजट है –...

छतीसगढ़ का बजट पूर्ण विकास तथा दूर दृष्टि वाला बजट है – सीए चेतन तारवानी

44
0

रायपुर (विश्व परिवार)। जिस प्रकार से सभी क्षेत्रों में बज़ट का प्रावधान किया गया है ऐसा लगता है छतीसगढ़ का बजट पूर्ण विकास तथा दूर दृष्टि वाला बजट है।
वेट टैक्स के पुराने मामलो को खत्म करना एक अच्छी सोच है ई वे बिल में 50 हज़ार से 1 लाख की सीमा स्वागत योग्य है लेकिन इंटर डिस्ट्रिक करने की उम्मीद थी।
छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में नवा रायपुर में 100 एकड़ छेत्र में एजुकेशन सिटी व 100 एकड़ चेत्र में हॉस्पिटल के लिये विकसित करने की योजना को दूर दृष्टि वाला बजट बना दिया है ।
विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ नर्सिंग स्टॉफ के रूप में छत्तीशगढ़ के युवाओं को बड़ी मात्रा में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा ।
उसी प्रकार एजुकेशन सिटी के माध्यम न सिर्फ शिक्षा का स्तर वरन विकास तेजी से बढ़ेगा ।नेचुरोपैथी हब को बढ़ावा देने 13 करोड़ का प्रावधान अच्छे कदम है पत्रकारो के लिए प्रेस क्लब के लिए प्रावधान इत्यादि से ऐसा लगता है सभी का ध्यान रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here