- कहा ग्राम के सर्वांगीण विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता
आरंग (विश्व परिवार)। सोमवार को ग्राम पंचायत चरौदा में सरपंच पंचो का शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच देवशरण धीवर सहित समस्त पंचों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।वहीं शपथ ग्रहण पश्चात सरपंच देवशरण धीवर व पंचों ने ग्राम के समस्त पूर्व सरपंच,पंचगण, वरिष्ठ नागरिकों, प्राथमिक, नवीन प्राथमिक व माध्यमिक तीनों शालाओं के गुरू जनों, मितानिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रोजगार सहायक, वरिष्ठ बुजुर्गो का अंगवस्त्र व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक प्रहलाद वैष्णव व विशिष्ट अतिथि पूर्व में रहे सभी वरिष्ठ सरपंच गण रहें। इस अवसर पर सरपंच देवशरण धीवर ने सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लेकर सभा को संबोधित करते हुए कहा ग्राम का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। हम सभी, ग्राम के विकास में मिलजुल कर कार्य करेंगे और एक आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने सभी पंचों को अपने- अपने वार्ड की समस्यायों को पंजीबद्ध कर पंचायत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सौंपी।इस तरह नवनिर्वाचित सरपंच देवशरण द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में सभी पूर्व पंच, सरपंच व वरिष्ठ नागरिकों की सम्मान की पहल की गांव में सर्वत्र चर्चा व
सराहना हो रही है।शपथ ग्रहण समारोह का सफल संचालन ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पोयमशरण साहू ने किया।इस अवसर पर पूर्व व वर्तमान पंच, सरपंच, वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गो व बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। समारोह के आयोजन संयोजन में विशेष योगदान सचिव गायत्री शर्मा, संतोष कोसरिया ,मुकेश धीवर,अमित साहू, गोवर्धन धीवर सहित ग्रामीणों का रहा।