- बीएमवाय में हुई संगठन की सामान्य सभा
भिलाई (विश्व परिवार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन, रायपुर मंडल स्तर के सामान्य सभा की बैठक 2 मार्च को बीएमवाय चरोदा रेलवे कॉलोनी स्थित विद्युत लोको शेड शाखा के कार्यालय में एच प्रसाद राव के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस बैठक में संगठन के जोनल एवं मंडल और विभिन्न शाखा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण शामिल हुए।
बैठक के दौरान मंडल सचिव वाई रामेश्वर जी ने वर्ष 2024 का वार्षिक रिपोर्ट और आगामी वर्ष मे आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जोनल पदाधिकारी नंदकिशोर सोनकर और अजय साहू ने भी बैठक को संबोधित
करते हुए सदस्यों से कर्मचारी कल्याणकारी कार्यक्रम में कुछ समय देकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा। मंडल वित्त
सचिव तुलसी राव ने संगठन के मंडल स्तरीय वित्तीय मुद्दों को सामने रखा और संगठन के विकास कार्यों के लिए वित्तीय
और उन मुद्दे को मंडल एवं जोनल स्तरीय आगामी प्रशासन के साथ अनौपचारिक बैठक में उठाने के लिए कहा।
बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रसाद राव ने कहा कि हम सभी को उन समाज सुधारकों का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने देश के पिछड़े, वंचित वर्ग के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और न्याय दिलाया। मीटिंग में दावी राजहरा शाखा के सचिव टेकेश्वर साहू, पीपी यार्ड शाखा के सचिव चेतन साहू, दुर्ग शाखा के सचिव बलराम साहू, सुनील देशमुख, सुरेंद्र साहू, निर्मल कुमार, आशुतोष चंद्राकर, एन चंदर राव, अरुण सोनी, खुमेंद्र निषाद, कृष्ण बेलचंदन, शरद सहारे, लोकेश्वर राव, केलीएएच श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।
सहायता का अनुरोध किया। विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने ओबीसी कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित मुद्दों को उठाया