Home आरंग सतनाम युवा सेवा समिति ने कराया गिरौदपुरी मेला यात्रियों को स्वल्पाहार

सतनाम युवा सेवा समिति ने कराया गिरौदपुरी मेला यात्रियों को स्वल्पाहार

27
0

आरंग (विश्व परिवार)। मंगलवार को सतनाम युवा सेवा समिति ग्राम चरौदा के युवाओं ने गिरौधपुरी मेला जाने वाले यात्रियों को पोहा, चना का स्वल्पाहार कराकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दिए। समिति के सदस्यों ने बताया यह समिति विगत छः वर्षों से गिरौदपुरी मेले जाने वाले यात्रियों के लिए स्वल्पाहार व जल की व्यवस्था करते हैं। प्रति वर्ष इस मार्ग से हजारों यात्री गिरौदपुरी मेले के लिए गुजरते हैं। वहीं इन युवाओं की पहल की गिरौदपुरी धाम मेले यात्रियों सहित ग्रामीणों ने सराहना कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here