Home उत्तरकाशी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, विंटर टूरिज्म के तहत मुखबा में...

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, विंटर टूरिज्म के तहत मुखबा में मां गंगा की आरती करेंगे

38
0
  • पहनेंगे चपकन की पारंपरिक पोशाक

उत्तरकाशी (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी के आगमन से पूर्व हर्षिल घाटी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के मुताबिक वो गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे और मां के दर्शन करेंगे. सुबह करीब 10:40 बजे वे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में चपकन की पारंपरिक पोशाक पहनकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को ये वस्त्र भेंट किए जाएंगे. मुखबा में पुजारी चपकन पहनकर पूजा-अर्चना करते हैं. इस बीच हर्षिल में प्रधानमंत्री को पारंपरिक पोशाक मिरजई भी भेंट की जाएगी।
इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है. हजारों श्रद्धालु पहले ही विंटर टूरिज्म के तहत गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और बदरीनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ज्योतिर्मठ का दौरा कर चुके हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, होमस्टे, टूरिज्म बिजनेस आदि को बढ़ावा देना है।
बता दें 6 मार्च को पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र का दौरे करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर हर्षिल-मुखबा पूरी तरह से सज गया है. मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया के जरिए पीएम के दौरे की तैयारियों की तस्वीरें साझा की गई थी. डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लिखा था माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर हर्षिल तैयार है।
पीएम मोदी मां गंगा की आरती के बाद हर्षिल घाटी की वादियों का दीदार भी करेंगे, बता दें कई दिन की बर्फबारी के बाद आज हर्षिल में मौसम साफ बताया जा रहा है. आज हर्षिल का अधिकतम तापमान 8ए सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2ए सेल्सियस है. पीएम के दौरे से पहले अधिकारी सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here