Home खेल पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की मेजबानी, पीसीबी को लगा...

पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की मेजबानी, पीसीबी को लगा झटका

42
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री मार ली है. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाया था. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच की मेजबानी पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. अब ये तय हो गया है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेला जाएगा. दरअसल अगर भारत फाइनल तक का सफर तय नहीं करता तो फाइनल मैच पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी. टीम इंडिया 2013, 2017 के बाद लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल मैच खेलेगी।
हालांकि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला 5 मार्च को साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद होगा. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में भारत का सामना किसे होता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 98 गेंद पर 84 रन बनाया. वहां श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या ने 28, अक्षर पटेल ने 27 और रोहित शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here