रायपुर (विश्व परिवार)। गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में समाजसेवी मनोज बंजारे शामिल हुए और गुरु गद्दी दर्शन व पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मनोज बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर भंडारी सातीदार सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और सम्मेलन में भाग लिया और सतनामी समाज को बेहतर दिशा में ले जाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विचार विमर्श किया गया। उन्होंने इस सम्मेलन में पधारे सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया और समाज की उन्नति का संकल्प लिया।