बिलासपुर (विश्व परिवार)। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुण्डा में मंगलवार सुबह एक किसान पर शेर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को तखतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, कठमुण्डा निवासी शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल 47 वर्ष गांव के ही राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया पर लेकर खेती करता है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह ट्यूबवेल चालू कर रबी फसल में पानी डालने खेत जा रहा था। रास्ते में पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ सुनकर जब उसने पीछे मुडक़र देखा, तो शेर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि शिवकुमार पर टाइगर बाइट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला शेर ने ही किया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और पहले भी यहां जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और शेर को पकडऩे के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।