बीरगांव (विश्व परिवार)। नगर निगम बीरगांव क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु निगम क्षेत्र में लगभग 1000 बकायादारो की लिस्ट तैयार कर नियमानुसार डिमांड बिल, नोटिस, कुर्की वारंट जारी किया गया है जिसमें से लगभग 425 बकायादारो के द्वारा पिछले माह फ़रवरी में भुगतान किया गया, शेष सभी लोगो को उनके मोबाइल पर व्हात्सप्प मैसेज करते हुए डोर टू डोर संपर्क किया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वषा ने निगम के राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेते हुए राजस्व वसूली में कड़ाई करते हुए 100% राजस्व वसूली 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आयुक्त के निर्देश के परिपालन में राजस्व अधिकारी दीपक दीवान के नेतृत्व में राजस्व अमले के द्वारा प्रातः 07 बजे से आवासीय क्षेत्रो में डोर टू डोर संपर्क कर मौके पर ही पी ओ एस मशीन के साथ वसूली अभियान चलाया जा रहा है साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रो में कुर्की । सीलबंदी की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है, जिसका अच्छा परिणाम निगम को प्राप्त हुआ है जिसके चलते लगभग 1.21 करोड़ की वसूली प्राप्त हुई है। उक्त वसूली में से लगभग 62 लाख की वसूली पिछले सप्ताह लोक अदालत की नोटिस से ही हुई है, लगभग 350 बकायादारो को लोक अदालत के माध्यम से वसूली हेतु सूचित किया गया जिसमें 08 मार्च 2025 को संबंधितो को पेशी में उपस्थित होने एवं उससे पूर्व दिनांक 05 मार्च 2025 को सुलह समझोते के माध्यम से निराकरण हेतु संबंधितो को सूचित किया गया। लोक अदालत की कार्यवाही से बचने 05 मार्च 2025 तक लगभग 212 बकायादारों ने अपने करो का भुगतान कर दिया | लोक अदालत के कार्यवाही के साथ साथ डोर टू डोर संपर्क का भी अच्छा परिणाम वसूली में देखने को मिला है जिसके चलते लगभग 59 लाख की राजस्व वसूली निगम को प्राप्त हुई है। अभी तक निगम को कुल राजस्व का 70% राशि लगभग 11 करोड़ प्राप्त हो चुकी है जिसमे से ऑनलाइन के माध्यम से भी लगभग 2.09 करोड़ की वसूली हुई है। शेष राजस्व वसूली हेतु निगम द्वारा आने वाले दिनों में शेष बकायादारों का भवन सील करने, विधुत कनेक्शन काटने, नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही के साथ साथ बकायादारो का नाम सार्वजानिक स्थलों पर होर्डिंग के माध्यम से चस्पा करने, गली मोहल्ले में कचरे गाडियों के माध्यम से मुनादी करने एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन करने की कार्यवाही की जावेगी निगम आयुक्त ने उक्त सम्बन्ध में जितने भी करदाताओ ने अब तक कर भुगतान किया है उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शेष सभी बकायादारों से अविलम्ब बकाया राशि भुगतान करते हुए पेनाल्टी / लोक अदालत / सील बंदी की कार्यवाही से बचने एवं निगम विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने अपील की है।