Home नारायणपुर 40 लाख के 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

40 लाख के 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

32
0

नारायणपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार ऑपरेशन के बाद अब नक्सलियों के हौसले जवाब देने लगा है। एक के बाद एक करते हुए अब तक कई नक्सलियों ने हथियार छोडक़र सरेंडर कर दिया है। इसी क्रम में नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर 40 लाख का इनाम घोषित था। नक्सलियों ने सरक्षबलों की कार्रवाई के चलते आत्मसमर्पण किया है। वहीं दूसरी तरफ, सुरक्षबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली घात लगाकर बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट कर रहे हैं। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED की चपेट में दो ग्रामीण आ गए। ढ्ढश्वष्ठ की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here