Home रायपुर आयुक्त विश्वदीप ने विभिन्न स्थानों पर शौचालयों, तालाबों बाजारों की सफाई व्यवस्था...

आयुक्त विश्वदीप ने विभिन्न स्थानों पर शौचालयों, तालाबों बाजारों की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण अधिकारियों सहित किया

32
0
  • स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी पुख्ता तरीके से करने के दिये निर्देश

रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न स्थानों पुराना धरना स्थल, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, एसएलआरएम सेंटर, सेकेण्डरी कलेक्षन पाइंट, डबरी तालाब, चिरौंजी तालाब, रोहिणीपुरम तालाब, लाखे नगर से रायपुरा चैक, सुन्दर नगर नाला, डंगनिया बाजार, अश्विनी नगर, सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय, डंगनिया सुलभ शौचालय, डंगनिया डंपिंग यार्ड सेकेण्डरी पाइंट, तरूण तालाब, संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग वार्ड 59 क्षेत्र तुलसी नाला, गोकूल नगर, ट्रांसपोर्ट स्टेशन, शीतला तालाब, सरजूबांधा तालाब ओव्हर ब्रिज की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी लेने निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 कमिश्नर अरूण धु्रव, जोन 5 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल, जोन 6 कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु सहित जोन 4, 5, 6, के संबंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में लिया।
आयुक्त विश्वदीप ने स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारियां पुख्ता रूप से करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने नालो, तालाबों, शौचालयों की सफाई अच्छी तरह करवाकर सतत मॉनिटरिंग कर राजधानी शहर के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने जोन 6 में आईएसबीटी परिसर में बैठक लेकर प्रगतिरत विकास कार्यो एवं निर्माण योजनाओं की जानकारी ली । उसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। आयुक्त ने शत प्रतिशत राजस्व वसूली सभी 10 जोनो में हर हालत में करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here