Home रायपुर पीएम आवास पर सदन में हंगामा विपक्ष ने किया बहिर्गमन

पीएम आवास पर सदन में हंगामा विपक्ष ने किया बहिर्गमन

33
0
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के बीच हुई तीखी बहस

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पीएम आवास को लेकर जोरदार हंगामा। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वाकआउट किया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास का मुद्दा उठाते हुए कहा- आपके आंकड़े कह रहे पिछली सरकार में भी काम हुए हैं। – वहीं इस दौरान सदन में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा 11 लाख निर्मित आवासों की संख्या है, क्या इसी में 18 लाख आवास दिए जाएंगे। जिसके जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास से पिछली सरकार ने वंचित किया है। हमारी सरकार में 6 लाख 99 हजार आवास दिए गए हैं। आगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, प्रश्नकाल में मंत्री प्रवचन दे रहे हैं। इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वाकआउट किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास को लेकर वर्ष वार जानकारी मांगी. पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से 2025 तक जनवरी से दिसम्बर तक जानकारी चाही गई है. वित्तीय वर्ष के आधार पर जानकारी दी गई है. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आंकड़े में कहा गया है कि 18 लाख आवास दिए गए, लेकिन पिछली सरकार के कामों को छिपाया गया है. सदन के सदस्य को दी गई जानकारी कुछ और है.
इस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए, उसमें 16 राज्यों को पीएम आवास देने की जरूरत नहीं पड़ी. भूपेश जी अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे हैं. लेकिन कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here