Home रायपुर 45 दिगम्बर जैन साध्वियों की जैन संवेदना ट्रस्ट ने की भव्य अगवानी

45 दिगम्बर जैन साध्वियों की जैन संवेदना ट्रस्ट ने की भव्य अगवानी

36
0
  • 1100 किलोमीटर की पदयात्रा कर सम्मेदशिखर की ओर विहार

रायपुर (विश्व परिवार)। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम शिष्या आर्यिका गणिनी 105 गुरूमति माताजी एवं दृढ़मति माता जी सह वृहद साध्वी समुदाय का रायपुर मंगलप्रवेश के अवसर पर जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा श्रीमती मीना कोचर ने ऋषभदेव श्वेतांबर जैन मंदिर सदर बाजार के सम्मुख पद प्रक्षालन कर स्वागत किया । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि दिगम्बर जैन साध्वी समुदाय की 45 से अधिक साध्वीवृन्द का आगमन राजधानी के लिए सौभाग्य की बात है । आपके आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में शान्ति सुख समृद्धि का स्थापित होगी ।आपके उपदेशों से सत्य , अहिंसा , करुणा का प्रसार होगा । दिगम्बर जैन साध्वी समुदाय डोंगरगढ़ से सम्मेदशिखर की 1100 किलोमीटर की पदयात्रा हेतु विहार कर रहे हैं ।जैन संवेदना ट्रस्ट समस्त साध्वीवृन्द के समृद्ध स्वास्थ्य की कामना करता है । साध्वियों के स्वागत के अवसर पर महावीर कोचर , वीरेन्द्र डागा गुलाब दस्सानी , विकास धाड़ीवाल , राजेन्द्र पारख श्रीमती मीना कोचर , प्रेरणा कोचर , सोनल बैद , नियति धाड़ीवाल सम्मलित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here