जशपुर (विश्व परिवार)। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, अभिनव आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से समाज श्रेष्ठी, छत्तीसगढ़ के भामाशाह बडजात्या परिवार द्वारा कीर्तिशेष श्री हनुमान प्रसाद बडजात्या (हनुमान सेठ) एवं श्रीमती भंवरी देवी जैन की पावन स्मृति में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान (सिद्धोत्सव) का भव्य आयोजन आगामी 8 से 15 मार्च तक पैतृक ग्राम सन्ना में किया जा रहा है l
विधान कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी श्री चंद्रूप भैया जी (हॉटपिपल्या) के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 मार्च को ध्वजारोहण, सकलीकरण आदि के उपरांत 8 से 15 मार्च तक सिद्धों की आराधना का भव्य अनुष्ठान श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन प्रवचन आरती एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सौउल्लास संपन्न किया जाएगा ।
छत्तीसगढ के सुदूर अंचल ग्राम सन्ना में सिद्ध चक्र महामंडल के इस भव्य विशाल आयोजन का यह पहला विशेष अनुष्ठान होगा जिससे धर्म प्रभावना होगी । विधान के पुण्यार्जक बडजात्या परिवार की ओर से श्री रतनलाल, श्री राजकुमार, श्री विनोद कुमार दिलीप कुमार जैन रायपुर-नागपुर-जशपुर द्वारा सभी से इस अनुष्ठान में भाग लेकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया ।