रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन आज सदन में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। कांग्रेस और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन विभाग और खाद्य मंत्री का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर आकर्षित करेंगे. सदन में पांच याचिकाओं की प्रस्तुति होगी और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के विभाग से जुड़े विषयों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री के विभागों पर भी चर्चा होगी।