रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट 2025 में शिरकत करेंगे। यह समिट सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी, जिसका आयोजन ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ कर रहा है। इस समिट के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।