Home धर्म बड़े बाबा की नगरी कुण्डलपुर की ओर आचार्य श्री समयसागर जी महाराज...

बड़े बाबा की नगरी कुण्डलपुर की ओर आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का मंगल विहार

47
0

कुंडलपुर दमोह (विश्व परिवार)। युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का मंगल विहार श्री नेमीश्वर धाम विद्या ज्योतिर्मय तीर्थ क्षेत्र सतना से ससंघ (14 मुनिराज 9क्षुल्लक जी महाराज) का आज प्रातः मंगल विहार हुआ । आचार्य संघ की विहार दिशा संभावित पूज्य बड़े बाबा की नगरी कुण्डलपुर की ओर बताई जा रही है। आचार्य संघ की आहारचर्या डीएमडी रिसाॅर्ट नागौद रोड सतना में संपन्न हुई ।ज्ञात हो कि आचार्य श्री को कुण्डलपुर ससंघ पधारने का निवेदन 5 मार्च को कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने सतना जाकर श्रीफल अर्पित कर किया था। पुनः कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी इंजी. आरके जैन, अजित कण्डया ,अमर सेठ, विजय डायमंड आदि ने सतना पहुंचकर श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया ।आचार्य श्री ससंघ का सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में मंगल पदार्पण हो, ग्रीष्म कालीन वाचना हो ऐसी मंगल भावना सकल दमोह जिला जैन समाज, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी एवं समस्त क्षेत्र वासियों की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here