Home रायपुर व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीकरण अनिवार्य, अभ्यर्थियों को अपडेट करना होगा प्रोफाइल

व्यापम द्वारा प्रोफाइल पंजीकरण अनिवार्य, अभ्यर्थियों को अपडेट करना होगा प्रोफाइल

46
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने अब विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के लिए प्रोफाइल पंजीकरण प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। इस व्यवस्था के तहत, अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिगत जानकारी को बार-बार भरने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि वे एक बार प्रोफाइल पंजीकरण करके हर परीक्षा के लिए उसी प्रोफाइल का उपयोग कर सकेंगे। व्यापम की नई वेबसाइट 27 फरवरी 2025 से शुरू की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रोफाइल पंजीकरण किया हुआ है, उन्हें अब अपने प्रोफाइल को अपडेट करना अनिवार्य होगा।
प्रोफाइल अद्यतन के लिए निर्देश-
अभ्यर्थियों को अपने पुराने प्रोफाइल लॉगिन और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन अपडेशन करना होगा। पुराने फोटो की जगह नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर (50 से 100 केबी जेपीजी) अपलोड करना होगा। प्रोफाइल पासवर्ड बदलना होगा। वैध ई-मेल एड्रेस दर्ज करना होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो उसे वेबसाइट में दिव्यांगता के प्रकार का चयन कर प्रोफाइल अपडेट करते समय जिला मेडिकल बोर्ड या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं तारीख भी दर्ज करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here