Home रायपुर काजारिया इटरनिटी एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य उद्घाटन – रायपुर में भारत के...

काजारिया इटरनिटी एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य उद्घाटन – रायपुर में भारत के No. 1 GVT ब्रांड का नया कदम

65
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भारत के No. 1 GVT ब्रांड काजारिया इटरनिटी ने आज रायपुर में अपने अत्याधुनिक इटरनिटी एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य शुभारंभ किया। यह सेंटर देवपुरी, पुराना धमतरी रोड, टाटा महादेव शोरूम के बगल में, रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है और ग्राहकों को टाइल्स की नवीनतम एवं प्रीमियम रेंज का अनुभव प्रदान करेगा।
इस भव्य उद्घाटन का आयोजन श्री अमित जैन, वाइस-प्रेसिडेंट, सेल्स, काजारिया इटरनिटी के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनर्स और कई नामी ग्राहक उपस्थित रहेंगेl
रायपुर में प्रीमियम टाइल्स के नए युग की शुरुआत
नया काजारिया इटरनिटी एक्सपीरियंस सेंटर आधुनिक डिजाइनों, उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ टाइल्स के अनूठे संगम के साथ ग्राहकों को उनके सपनों का घर और कमर्शियल स्पेस डिज़ाइन करने में सहायता करेगा। यहां काजारिया इटरनिटी के बेहतरीन और एक्सक्लूसिव संग्रह को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा।
नवाचार और उत्कृष्टता की पहचान – काजारिया इटरनिटी
काजारिया इटरनिटी ने हमेशा नवाचार और उत्कृष्टता को प्राथमिकता दी है, और यह नया एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को उनके स्पेस के लिए सबसे उपयुक्त समाधान चुनने में मदद करेगा। ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रीमियम क्वालिटी और अत्याधुनिक डिजाइनों को ग्राहकों तक पहुंचाने की है, जिससे हर स्थान को बेहतरीन और भव्य बनाया जा सके।
काजारिया इटरनिटी एक्सपीरियंस सेंटर, रायपुर में टाइल्स के शानदार संग्रह का अनुभव लेने के लिए सभी ग्राहकों को सादर आमंत्रित किया जाता है। आइए और अपने स्पेस को एक नया आयाम देने के लिए प्रेरित हों!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here