Home रायपुर डॉ. सुनील कालडा होली में करेंगे 2 दिन निःशुल्क उपचार

डॉ. सुनील कालडा होली में करेंगे 2 दिन निःशुल्क उपचार

85
0

रायपुर (विश्व परिवार)। होली मे चिकित्सकों की अनुपलधता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश के सर्वप्रथम व निजी बर्न सेंटर कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा अंचल के सुविख्यात प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने होली में रंगो से व्यथित लोगों का 2 दिन निःशुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था डॉ. सुनील कालडा ने अपने पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व चौबे कालोनी स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर में की है
डॉ. कालडा (प्रसिध्द कॉस्मेटिक सर्जन) ने आम जनता से अपील की है कि होली खेलने के पहले मॉइस्चराइज़ करें और लिप बाम लगाएं एवं होली सिर्फ हर्बल रंगों से खेले, ज्वलनशील व चाईनीज रंगों से व लापरवाहीपूर्वक होली ना खेले व गुबारे को आँखों के आसपास ना मारे। छोटे बच्चों को ज्वलनशील रंगों से दूर रखे व शांतिपूर्वक होली खेले।और अगर किसी भी तरह की तकलीफ़ होती है तो जल्दी अस्पताल जाये।ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालडा विगत 36 वर्षो से होली में लोगो का निःशुल्क इलाज कर रहे है.डॉ. कालड़ा ने अपील की है कि होली में मिठाईयां की जगह पौधे देवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here