रायपुर (विश्व परिवार)। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा माननीय सदस्यों की सुविधा के लिए विधानसभा भवन स्थित एलोपैथिक चिकित्सालय में “स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए इस पहल की उपयोगिता को अनुभव किया साथ ही समस्त सदस्यों से आग्रह है कि आप सभी अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं। मौके पर मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।