रायपुर (विश्व परिवार)। 17 मार्च को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में रामगढ़िया सेवक सभा महिला विंग ने अपने समाज की डॉक्टर्स, CA, bankers, होम ट्यूटर्स, योगा इंस्ट्रक्टर, शेफ,पॉलिटिकल फेस, टेलर्स और अन्य कुल 131 महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइकोलॉजिस्ट डॉ वर्षा वरवडंकर, HOD (फैशन डिजाइनिंग) MATS कॉलेज परमिंदर कौर और जाने माने न्यूट्रीशन एंड वेलनेस कंसल्टेंट हैप्पी सिंह एवं गगनदीप सिंह आमंत्रित थे, जिन्होंने बहु मूल्य जानकारियां दी। महिला विंग द्वारा कॉमेडी डांस की प्रस्तुति से ऑडियंस हास्य से लोटपोट हो गई। मंच संचालन की भूमिका कवलजीत कौर (सोनू) और अंशु राणा निभाई।
BODs हरशरण कौर राणा, बलविंदर कौर, कुलदीप विरदी,जसबीर कौर, कमलजीत कौर, बलजीत कौर, संजीत कौर और अध्यक्ष प्रदीप कौर मुदड़, अंशु राणा, नीतू भूई, कवलजीत कौर, जसविंदर कौर,जीत कौर, मंजू भामरा और स्वीटी सग्गू उपस्थित थीं ।