Home धर्म आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज का बुधवार की मंगल बेला में...

आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज का बुधवार की मंगल बेला में रामगंज मंडी में होगा भव्य मंगल प्रवेश

39
0

रामगंजमंडी (विश्व परिवार)। परम पूज्य तपोभूमि प्रणेता पर्यावरण संरक्षक आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर महाराज का संघ सहित रामगंज मंडी नगर में बुधवार की प्रातः बेला में मंगल आगमन होगा।
आचार्य श्री का संघ सहित बुधवार की प्रातः बेला में मोड़क से रामगंज मंडी हेतु मंगल विहार होगा। नगर की सीमा पर प्रवेश होने पर थाना चौराहा पर आचार्य श्री की समाज बंधुओ द्वारा मंगल आगवानी की जाएगी। उन्हें बैंड बाजा के साथ श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा जहां आचार्य श्री संघ सहित शांतिनाथ भगवान के दर्शन करेंगे दर्शन उपरांत आचार्य श्री धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे।
इससे पूर्व मंगलवार की संध्या बेला में रामगंजमंडी समाज की ओर से संरक्षक अजीत सेठी, अध्यक्ष दिलीप विनायका, उपाध्यक्ष चेतन बागड़िया, प्रकाश विनायका, रमेश विनायका, सुदेश रावका, नितिन जैन सबदरा अभिषेक लुहाड़िया आदि ने मोड़क ग्राम पहुंचकर आचार्य श्री के चरणों में समाज की ओर से श्रीफल भेंट कर रामगंज मंडी आगमन हेतु निवेदन किया एवं गुरुदेव ने रामगंज मंडी नगर को स्वीकृति प्रदान करते हुए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व आचार्य श्री का मंगल आगमन नगर में 25 दिसंबर 2024 को हुआ था।
मंगलवार की प्रातः बेला में आचार्य श्री का कोटा से मंगल विहार करते हुए मोड़क ग्राम में मंगल आगमन हुआ एवम मांगलिक भवन का लोकार्पण भी आचार्य श्री के सानिध्य में भक्ति उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार की संध्या बेला में मांगलिक भवन में ही आचार्य श्री के सानिध्य में आनंद यात्रा संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here