रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. वहीं बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में हुई मौतों का मामला भी सदन में गूंजेगा।
सदन के पटल पर आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन महत्वपूर्ण पत्र रखेंगे, जिसमें कैग की रिपोर्ट, जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट और परफॉर्मेंस बजट शामिल हैं. साथ ही 2 संशोधन विधेयक और 9 याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी. इसके अलावा विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं।
देखिए सीधा प्रसारण –