रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक आसमान में थोड़े बादल छाने लगेंगे और हल्की बारिश भी होने की संभावना है। इस बदलाव के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान कम हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में बारिश और मौसम के परिवर्तन की संभावना को लेकर चेतावनी भी जारी की है। स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे मार्च से ही प्री मानसून गतिविधि शुरू हो सकती है। 20 मार्च के बाद उत्तर भारत में दिन बेहद गर्म होंगे। हालांकि, सुबह के वक्त मौसम थोड़ा नर्म रहेगा। दिन में तेज लू चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना होगा। हालांकि, यूपी में 21 और 22 मार्च को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है। 19 मार्च से पूर्वी भागों में प्री मॉनसून के संकेत मिल रहे हैं।