बेमेतरा (विश्व परिवार)। स्पर्श लोक कला मंच द्वारा,संस्कृति विभाग,छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 18 एवं 19 मार्च को रंग पंचमी के दिन,रंगोत्सव 2025,,का आयोजन ग्राम जौंग़, जिला बेमेतरा में किया गया कार्यक्रम में पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी राकेश तिवारी,खम्मन दास, अभ्भन सेन,प्रकाश सिंह ठाकुर सहित पचास से ज्यादा कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
स्पर्श लोक कला मंच के अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर ने सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया .कार्यक्रम में सरपंच अश्वनी साहू,रामकुमार सेन,सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।