कोरबा (विश्व परिवार)। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), कोरबा, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान हैं। सिपेट कोरबा में सत्र 2024 – 25 हेतु एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रायोजित सीएसआर योजनान्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के युवाओं हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मशीन आपॅरेटर
असिस्टेंट – इंजेक्शन मोल्डिंग कोर्स एवं मशीन ऑपरेटर सी. एन. सी. लेथ कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 19.03.2025 को हुआ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिभास घटक, महाप्रबंधक एवं विशिष्ठ अतिथि शशि शेखर, सहायक महाप्रबंधक,शशांक छज्जर, वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रियंका कुमारी, एनटीपीसी कोरबा की गरिमामयी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे एनटीपीसी द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यो की सराहना की । साथ ही विशिष्ठ अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने अनुभव साझा किए।
उक्त सीएसआर योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 युवाओं के द्वारा नामांकन किया गया तथा सभी 60 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत सिपेट, कोरबा द्वारा देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान राजीव कुमार लिल्हारें, प्रबंधक (तकनीकी) सिपेट कोरबा ने उद्बोधन देते हुवे प्रशाणार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं सिपेट, कोरबा द्वारा एनटीपीसी कोरबा को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में डॉ. दिवेश बी मेश्राम, सुनील सिंह,ऋषिकेश भांजा एवं सिपेट कोरबा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।