Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक...

मुख्यमंत्री साय ने जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक ली

48
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक ली। उन्होंने गर्मियों के मद्देनजर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं 15 दिवस के भीतर अभियान चलाकर खराब हैंडपंपों/सार्वजनिक नलों के सुधार कराए जाने के निर्देश दिए।
पेयजल की समस्या होने पर सूचना देने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18002330008 जारी किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने इसके भी व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में रखी गई थी।
तूफान-बारिश का अलर्ट 24 घंटे के अंदर
छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम फिर से बदल रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव और नारायणपुर के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में तूफान चलने, गरज-चमक, बारिश और 40-50 किमी की रफ्तार से सतही हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here