रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। माता कर्मा जयंती के अवसर पर आज सुबह 10:50 बजे वे रायपुर के कृष्ण नगर कर्माधाम पहुंचकर डाक टिकट विमोचन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 11:35 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर के कुनकुरी में वे शिव महापुराण कथा का श्रवण करेंगे, जबकि मयाली नेचर कैंप में पहुंचकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे।