Home छत्तीसगढ़ KVIT में “Let Your Skills Speak” विषय पर प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित

KVIT में “Let Your Skills Speak” विषय पर प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित

46
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KVIT) में आज “Let Your Skills Speak” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के छात्र, साथ ही संस्थान के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अपने कौशल को पहचानना और निखारना भी सफलता के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर KVIT के प्रिंसिपल श्री डी.एन. देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने सेमिनार की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल को विकसित करें और उद्योग में आने वाले नए बदलावों के अनुरूप खुद को तैयार करें। सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री अजेन्द्र सिंह, जो संस्थान के 2022 बैच के पूर्व छात्र हैं, ने अपने अनुभव और सफलता की यात्रा साझा की। उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए प्रिंसिपल सर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सेमिनार का संचालन डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, सुश्री निशा साहू और सुश्री चेतना चंद्राकर द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सुगठित और ज्ञानवर्धक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सिर्फ डिग्री लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि अपनी प्रतिभा को पहचानकर उसे और विकसित करना आवश्यक है। सेमिनार के दौरान छात्रों को डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स और करियर के नए अवसरों के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई।
इस सफल आयोजन से छात्रों को यह सीख मिली कि अगर वे मेहनत और लगन से अपने कौशल को निखारते हैं, तो सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी। इस कार्यक्रम ने छात्रों को प्रेरित और सशक्त किया, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए और अधिक उत्साहित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here