रायपुर (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक दो सत्रों में सुबह 11 बजे और दोपहर 2 बजे होगी. इस बैठक में दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर भी मंथन किया जाएगा।