रायपुर { विश्व परिवार } : राजस्थानी गणगौर उत्सव जो की प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे 16 दिन तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इस उत्सव में मां गौरी और शंकर भगवान की पूजा की जाती है, इसी क्रम में शंकर नगर में महिलाओं ने बड़े ही उत्साहपूर्वक नाचते गाते इस महोत्सव को मनाया। भगवान शिव और पार्वती के प्रति रूप सुहागनें अपने पति के लंबी आयु व कन्याए अच्छे वर के लिए इस त्यौहार को मनाती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रजापति समाज की लक्ष्मी प्रजापति, अलका जी, लीला जी, कौशल्या जी, शीला जी एवं अन्य महिलाओं ने शामिल होकर इस उत्साह को धूमधाम से मनाया।