Home छत्तीसगढ़ रायपुर निगम के नवनियुक्त एमआईसी सदस्य सरिता आकाश दुबे और डॉ. अनामिका...

रायपुर निगम के नवनियुक्त एमआईसी सदस्य सरिता आकाश दुबे और डॉ. अनामिका सिंह ने श्रीगणेश की पूजा – अर्चना कर पदभार ग्रहण किया

47
0
  • महापौर मीनल, एमआईसी सदस्यों, विशिष्टजनों, आमजनों ने दी हार्दिक शुभकामनायें

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) में नवनियुक्त भारसाधक सदस्य सरिता आकाश दुबे और डॉक्टर अनामिका सिंह ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की पूजा – अर्चना कर उनसे शुभाशीष देने बप्पा के दिव्य श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना कर नगर निगम सचिवालय द्वारा प्रथम तल पर प्रशासनिक कार्य हेतु आबंटित कक्ष में श्री गणपति पूजन कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और सुमधुर शंख ध्वनि सहित फटाकों और बैंड बाजों की गूंज के मध्य अपना पदभार संभाल लिया. महापौर मीनल चौबे, एमआई सी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल सहित नव निर्वाचित वार्ड सहित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदगणों, पूर्व पार्षदगणों, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, महिलाओं, नवयुवकों, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त एमआईसी सदस्य सरिता आकाश दुबे और डॉक्टर अनामिका सिंह को पदभार संभालने पर बुके प्रदत्त कर और फूलमालाओं से लादकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here