बच्चों व पालकों ने पीपला का जताया आभार
आरंग (विश्व परिवार)। दानशीलता की नगरी आरंग में
अपनी रचनात्मक कार्यों के लिए विख्यात पीपला वेलफेयर फाउंडेशन और गायत्री शक्तिपीठ आरंग के संयुक्त संयोजन में विगत तीन वर्षों से शिक्षादान केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् दसवीं तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है।फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया तीन वर्षों से शिक्षासत्र के शुभारंभ से शिक्षा सत्रांत तक शिक्षा दान केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत् इस वर्ष भी जून से मार्च तक नियमित रूप से शिक्षादान केंद्र का संचालन किया गया। जिसमें आरंग सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित होकर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त किया।गत वर्ष शिक्षादान केंद्र में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। बल्कि यहां अध्ययन करने वाले छात्र अपने विद्यालय में टापर भी रहे।जिसे देखते हुए फाउंडेशन के सदस्यों ने नियमित रूप से शिक्षादान केंद्र संचालित करने का निर्णय लिये हैं।
इस वर्ष शिक्षादान केंद्र में इंजीनियरिंग व बीएड के छात्र नीरज साहू और कुमारी साक्षी पटेल ने नियमित रूप से बच्चों को अध्यापन कराया। वहीं शिक्षादान केंद्र के संचालन में फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम,सीएल साहू, रमेश देवांगन, नीरज साहू, संतोष साहू, यादेश देवांगन, शिक्षक हरीश दीवान,होरीलाल पटेल,सोनू मोनू पुस्तक भंडार से ब्रजेश अग्रवाल, छत्रधारी सोनकर सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। वहीं यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं व पालकों ने पीपला फाउंडेशन का आभार जताया हैं।