चेन्नई (विश्व परिवार)। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के पास शुक्रवार (28 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में 202 पारियों में 4669 रन बनाए हैं। 19 रन बनाते ही वह आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस मामले में पहले नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने चेन्नई के लिए 71 पारियों में 4687 रन बनाए हैं।
धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 59 पारियों में 1469 रन बनाए हैं। अगर वह 59 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो इस स्टेडियम में 1500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल रन सुरेश रैना ने बनाए हैं, जिनके नाम 55 परियों में 1498 रन दर्ज हैं।