Home रायपुर सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्यशाला संपन्न

सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्यशाला संपन्न

43
0

रायपुर (विश्व परिवार)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एशियन परिवहन विकास संस्थान तथा अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सडक सुरक्षा)छत्तीसगढ़ के सहयोग से छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन के विभिन्न पक्ष/विषयों के संबंध में 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन श्री एस. प्रकाश सचिव सह परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफ़िक रिचर्स संस्थान ग्राम तेन्दुआ नवा रायपुर अटल नगर में किया।
इस समापन कार्यक्रम के पूर्व आज बेहतर प्रवर्तन के लिये रोड़ एक्सीडेंट डाटा रिकार्डिग एवं विश्लेषण तथा सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना एवं नियंत्रण हेतु उठाये जाने वाले उपायों तथा सड़क सुरक्षा के संबंध कानूनी प्रावधानों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में श्री सत्येन्द्र गर्ग, (भा.पु.से 1987), तत्कालीन पुलिस महानिदेशक, अंडमान व पूर्व विशेष आयुक्त दिल्ली पुलिस सहित श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) तथा अनिल चिकारा तत्कालीन उप परिवहन आयुक्त, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, सुरक्षात्मक उपाय/पहल, मोटर व्हीकल एक्ट एवं सेन्ट्रल मोटर व्हीकल रूल्स मे सड़क सुरक्षा के संबंधित परिवहन क्षेत्र के तकनीकी दोषनिवृति, ऑटोमेटेड व्हीकल इंस्पेक्शन, ई-चालान, मैकेनिकल क्रैश एनालिसिस, मोटर व्हीकल ड्रायविंग रेगुलेशन एवं पेनाल्टी, सड़क दुर्घटना पीडितों हेतु ट्रामा केयर, बेहतर प्रवर्तन के लिए दुर्घटना डेटा रिकॉर्डिग और विश्लेषण, सड़क दुर्घटनाओं की त्रुटि की जांच/उपाय, सड़क सुरक्षा संबंधित विधायी प्रावधान आदि विषयों पर महत्वपूर्ण रोचक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं व्याख्यानकर्ताओं को श्री संजय शर्मा अध्यक्ष, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here