- महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का आयोजन
रायपुर (विश्व परिवार)। वर्तमान शासन नायक और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर रायपुर शहर के सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से 15 दिवसीय पूर्व विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री 1008 वासुपूज्य जिनालय से प्रभात फेरी के रूप में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।महावीर स्वामी के शासन काल से जुड़े मुख्य पात्रों चंदन बाला सहित चरित्रों को बालक – बालिकाओं ने वेशभूषा धारण कर मनोभावों को प्रदर्शित किया। वहीं ख़ूबसूरती से सुज्जाजित रथ में भगवान महावीर के जन्म से जुड़ी घटनाओं को प्रस्तुत किया गया । शोभायात्रा में केसरिया परिधानों से सज्जित महिलाओं और श्वेत कुर्ता पायज़मा में पुरुष वर्ग ने डी डी नगर, गोल चौक, अश्विनी नगर, जगन्नाथ मंदिर होते हुए महावीर के संदेशों और जय जयकारों से मार्ग को गुंजायमान कर दिया | पंद्रह दिवसीय प्रभात फेरी के आयोजन में इस फेरी के संयोजक सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष नरेश जैन और विनोद राखेचा थे | प्रभात फेरी का समापन जैन कॉलोनी सुंदर नगर में हुआ ।
इस कार्यक्रम में नरेश जैन, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष महावीर कोचर , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा, अशोक जैन, अभिषेक जैन, आशीष जैन, प्रवीण जैन, राजेश सिंघई, यशवंत जैन, संजय जैन, अनिता काला एवं दिगंबर जैन सेवा समिति, आदिश्वर महिला मंडल सहित समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।