Home Korba आरआईटीईई के डॉ. विजयेंद्र बने सर्टिफाइड वाटर ऑडिटर

आरआईटीईई के डॉ. विजयेंद्र बने सर्टिफाइड वाटर ऑडिटर

76
0

कोरबा (विश्व परिवार)। राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए यह गौरव की बात है कि केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र कुमार को केंद्रीय भूजल बोर्ड, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित विशेष परीक्षा में सर्टिफाइड वाटर ऑडिटर की उपाधि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि इस विशेष परीक्षा को पूरे भारत से मात्र 13 व्यक्तियों ने ही सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है, जिसमें रायपुर से डॉ. विजयेंद्र कुमार का नाम शामिल है। यह प्रमाणन उन्हें जल संसाधन प्रबंधन, जल ऑडिटिंग और जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योग्यता हेतु प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि से डॉ. विजयेंद्र ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।
डॉ. विजयेंद्र कुमार के इस उपलब्धि पर महानदी एजुकेशन सोसायटी के सचिव शैलेन्द्र जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जयेश कारिया, प्राचार्य डॉ. मनीष सखलेचा सहित महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, कर्मचारीगण, छात्र एवं छात्राओं ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here