Home रायपुर फागोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

फागोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

62
0

जयपुर (विश्व परिवार)। श्री आदिनाथ महिला मंडल महारानी फार्म, गायत्री नगर द्वारा 1 अप्रैल , दोपहर 1 बजे आदिनाथ भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला मंडल की मंत्री बीना टोंग्या ने अवगत कराया कि दीप प्रज्ज्वलन कविता गोधा, कमला बिलाला, सुनीला झांझरी, लीला सोगानी, नीलू गंगवाल, संगीता डीमापुर , विमला छाबड़ा मोनिका गोधा द्बारा किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत
महिला मण्डल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी विमला जैन, सरोज बाकलीवाल, सुमन सोगानी ,ऊषा सेठी, बीना टोंग्या, रेखा झांझरी, सुनीला बाकलीवाल, उषा लुहाड़िया , अनीता बड़जात्या , संगीता बाकलीवाल , ज्योति शाह सीमा पाटोदी जैन मति जैन द्वारा किया गया।
अलग-अलग थीम पर सदस्याओं द्वारा नृत्य किया गया एवं शिक्षाप्रद लघु नाटकाओं की झलकियां प्रस्तुत की गई जिसे सभी 250 से अधिक उपस्थित महिला सदस्यों ने सराहा।
कार्यक्रम में डां मल्लिका द्वारा कुछ बीमारियों के संबंध में एवं उनसे से बचाब के बारे में वहां उपस्थित सदस्याओं को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को एवं हाउजी के सभी विजेताओं को महिला मंडल द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here